मुरादाबाद, मई 5 -- ब्लॉक कार्यालय में रोजगार सेवकों ने बैठक कर समस्याओं का निदान नहीं होने पर असंतोष प्रकट किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी नरेश पाल सिंह को सौंपा। बैठक में अध्यक्ष मुकर्रब हुसैन ने कहा पंचायत सहायक के पद सृजित कर रोजगार सेवकों को उन पर समायोजित करते हुए राज्य कर्मचारी घोषित कर राज्य कर्मचारियों के समान वेतन दिया जाए। रोजगार सेवकों को पंचायतों के नियंत्रण से मुक्त रखा जाए, जिन्हें हटा दिया गया है उन्हें फिर से नियुक्त किया जाए। मनरेगा कार्यों के अतिरिक्त ग्राम्य विकास विभाग के समस्त कार्यों को जोड़कर उनका योगदान लिखा जाए, प्रदेश के समस्त रोजगार सेवकों को कर्मचारी भविष्य निधि स्वास्थ्य दुर्घटना एवं मृत्यु की दशा में पचास लाख की सहायता दी जाए। 2015 से 2020 तक कटौती की गई धनराशि का भुगतान अनुपूरक बजट से...