बरेली, जुलाई 16 -- मानदेय के भुगतान की मांग को लेकर मंगलवार को रोजगार सेवकों ने विकास भवन में प्रदर्शन किया। एरिया के जरिए मानदेय के भुगतान का सुझाव दिया। रोजगार सेवकों ने डीसी मनरेगा को मांग पत्र भी सौंपा। ग्राम रोजगार सेवक वेलफेयर की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल ने डीसी मनरेगा से मुलाकात की। रोजगार सेवकों ने प्रशासनिक मद से मानदेय के भुगतान को लेकर ऐतराज जताया। मानदेय के लिए अलग से बजट की व्यवस्था करने की मांग की। बजट की व्यवस्था न होने की वजह से कई-कई महीने से रोजगार सेवकों को मानदेय नहीं मिल पाया। रोजगार सेवकों ने शासन से एरियर के माध्यम से मानदेय का भुगतान कराने को कहा। इस मौके पर सेवाराम गंगवार, बब्लू गंगवार, हरकेश कुमार और सूरज पाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...