लखनऊ, अगस्त 26 -- सरोजनीनगर। सरोजनी नगर ब्लाक की विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यरत तमाम ग्राम रोजगार सेवकों ने बीडीओ को एक मांग पत्र सौंपते हुए उनके मानदेय से काटी गई धनराशि को उनके यूएएन (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) में जमा कराने की मांग की। मंगलवार को दर्जनों रोजगार सेवकों ने बीडीओ रीता सिंह से मिलकर ज्ञापन सौंपा। रोजगार सेवकों ने बताया कि उनके मानदेय से काटी गई धनराशि उनके यूएएन में जमा नहीं की गई। जिससे मानव संसाधन नीति का कोई लाभ उनको नहीं मिल रहा है। इस मौके पर ग्राम रोजगार सेवकों के कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष राघवेंद्र प्रजापति, ब्लॉक संरक्षक रामसनेही, भूपेंद्र सिंह, सुधा शर्मा, मुकेश रावत, अरुण कुमार रावत, खुशबू शर्मा, प्रीति यादव, रितु देवी, आशा वर्मा सहित तमाम रोजगार सेवक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...