बलिया, मार्च 8 -- नगरा। ब्लॉक स्तरीय रोजगार सेवक संघ की बैठक शनिवार को ब्लॉक अध्यक्ष धर्मराज सिंह के आवास पर हुई। इसमें रोजगार सेवकों ने होली त्योहार को लेकर मानदेय न मिलने पर नाराजगी जतायी। बताया कि पिछले चार माह तक मानदेय नहीं मिलने से रोजगार सेवकों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। वक्ताओं ने कहा कि एक तो अल्प मानदेय में घर चलाना बहुत ही दूभर हो गया है। उन्होंने होली से पहले मानदेय भुगतान की मांग की। उसमें त्योहार पर बच्चों के कपड़े तक नहीं खरीद पा रहे हैं। इस मौके पर आनंद श्रीवास्तव, सुमित सिंह, संतोष शर्मा,श्रीनिवास कनौजिया, रामसमुझ यादव, विवेक सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...