प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 14 -- बाबा बेलखरनाथ धाम, हिन्दुस्तान संवाद। बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के रोजगार सेवकों ने एग्रोस्टैक डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य से विरत रहने के लिए एडीओ पंचायत को गुरुवार को ज्ञापन दिया। कहा कि अधिक ग्राम पंचायत की रोजगार सेवक के पास स्मार्ट मोबाइल फोन की सुविधा नहीं है। करीब आधा दर्जन सबसे अधिक समस्याओं का जिक्र करते हुए एडीओ पंचायत को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत सेवक के अध्यक्ष अरविंद कुमारपाल, ओम प्रकाश, भास्कर दुबे, विमल कुमार, लालमनू पांडेय, कुसुम सरोज, वीरेंद्र प्रताप, अनिल मौर्य, अजहर अली आदि रोजगार सेवक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...