शाहजहांपुर, अगस्त 15 -- पुवायां, संवाददाता। रोजगार सेवकों ने एग्री स्टेके क्राप सर्वे कार्य का विरोध करते हुए वीडियो के माध्यम से ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि सर्वे के अतिरिक्त कार्य से उनके नियमित मनरेगा कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। साथ ही तकनीकी संसाधनों की कमी, सुरक्षा योजना एवं बीमा का अभाव और मानदेय न मिलने जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। रोजगार सेवकों ने ज्ञापन में मांग की कि एग्री स्टेके क्राप सर्वे रोजगार सेवकों से वापस लिया जाए और समस्याओं का समाधान किया जाए। ज्ञापन देने वालों में अक्षय मिश्रा, हरिओम, मनोज वर्मा, मनदीप सिंह, सत्येंद्र कुमार, कामेश कुमार, देवेंद्र, अजय पाल और नितेश शुक्ला सहित अन्य सेवक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...