रामपुर, मई 6 -- रोजगार सेवकों ने अपनी समस्याओं को लेकर 12 सूत्रीय ज्ञापन बीडीओ को सौंपा। साथ ही रोजगार सेवकों को राज्य कर्मचारी का दर्जा दिए जाने की मांग की। उत्तर प्रदेश रोजगार सेवक संघ के बैनर तले ब्लाक क्षेत्र के रोजगार सेवक एकत्रित हुए। इसके बाद सभी जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए ब्लाक पहुंच गए। यहां उन्होंने खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह से मुलाकात की और अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित 12 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि गांवों में तैनात रोजगार सेवक लंबे समय से शासन और प्रशासन के कार्यों को भलीभांति अंजाम दे रहे हैं। गांव की छोटी छोटी समस्याओं को ब्लाक तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। मगर इसके बावजूद भी रोजगार सेवकों को राज्य कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया गया है, जोकि पूरी तरह नियम व...