बदायूं, जुलाई 17 -- बिसौली। ग्राम रोजगार सेवकों ने बैठक कर अधिकारियों द्वारा की जा रही उपेक्षा और अनदेखी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। खंड विकास कार्यालय में आयोजित बैठक में रोजगार सेवकों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जब तक मानदेय का भुगतान, ऐप लॉगिन आईडी-पासवर्ड और तकनीकी सुविधाएं नहीं मिलतीं, तब तक हर घर अमृत, राशन वितरण, और बीएलओ ड्यूटी का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा। रोजगार सेवकों का कहना है कि बिना संसाधनों के कार्य करना संभव नहीं है और लंबे समय से वह मानसिक, आर्थिक और तकनीकी समस्याओं से जूझ रहे हैं। बैठक में कल्याण सिंह, दीपचंद, रामवीर सिंह, राजपाल, ए.वी.एन., धर्मेंद्र, अजीत, रामअवतार, सतीश, रूपकिशोर, कन्हैयालाल, पृथ्वीराज, वैभव आदि रोजगार सेवक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...