बिजनौर, मई 6 -- रोजगार सेवक संघ ने मुख्यमंत्री को 12 सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौपा। जिसमें उन्होंने ग्राम विकास सहायक के पद पर समायोजित कर राज्य कर्मचारी का दर्जा दिलाए जाने की मांग की। सोमवार को ग्राम रोजगार सेवक संघ के जिला महामंत्री कल्याण सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष हरिओम सिंह, तकनीकी सहायक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कुमार ब्रह्मपाल सिंह, कामेंद्र कुमार शर्मा राहुल कुमार आदि कर्मचारियों ने खंड विकास अधिकारी प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने फर्जी प्रस्ताव के आधार पर हटाए गए ग्राम रोजगार सेवकों को पुनः कमेटी बनाकर बहाल करने, रोजगार सेवकों को मूल पंचायत के साथ-साथ रिक्त ग्राम पंचायत का प्रभार सौंपा जाये। रोजगार सेवकों की पूर्व की भांति 10 प्रतिशत वार्षिक मानदेय वृद्धि को पुनः लागू किया जाए। रोजगार सेवकों...