कुशीनगर, सितम्बर 7 -- रामकोला, हिन्दुस्तान संवाद। उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार स्ववाक संघ के जिला इकाई की बैठक शनिवार को रामकोला कस्बे में हुई। इसमें तय किया गया कि यदि सरकार रोजगारसेवकों को फसल सर्वे कार्य से अलग नहीं करती है तो इसमें लिए आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जाएगा। रामकोला ब्लॉक सभागर में संगठन के जिलाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में संगठन के प्रदेश प्रभारी कमलेश कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार लेखपालों को किनारे करके अनुभवहीन ग्राम रोजगार सेवकों से जबरदस्ती खरीफ फसल-2025 का डिजिटल क्रॉप सर्वे करवा रही है। रोष प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि इस समय जगह-जगह खेतों में पानी लगा है। ग्राम रोजगार सेवकों की ड्यूटी बीएलओ में लगी हुई है ऐसे में यह सर्वे कर पाना बहुत ही मुश्किल कार्य है। सरकार से मांग की गई कि तत्काल...