लातेहार, जून 21 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह की बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने प्रशासनिक दृष्टिकोण और कार्य हित को लेकर तीन रोजगार सेवकों के दूसरे पंचायत में स्थानान्तरण कर दिया है। वहीं उक्कामांड का रोजगार सेवक सत्येंद्र उरांव को कुचिला पंचायत का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। प्रभारी बीपीओ कमलेश सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने निर्गत चिट्ठी के हवाले से बताया कि रोजगार सेवक जितेंद्र रजक को बेतला, असगर अंसारी को मोरवाईकला और रोजगार सेवक मो0 आलम अंसारी को मंगरा पंचायत में स्थानांतरण किया गया है। बीडीओ ने उन रोजगार सेवकों को 24 घण्टे के अंदर स्थानांतरित पंचायत में योगदान देने और प्रभार का आदान -प्रदान करने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...