कौशाम्बी, सितम्बर 11 -- मंझनपुर, संवाददाता। डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य रोजगार सेवक नहीं कर रहे हैं। न ही प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं। सरसवां ब्लॉक क्षेत्र की इस मामले में सबसे खराब स्थिति है। डीएम ने इस पर नाराजगी जताई तो बीडीओ ने रोजगार सेवकों पर शिकंजा कस दिया। चेतावनी दी है कि यदि सर्वे कार्य न शुरू किया गया तो मानदेय रोक दिया जाएगा। जिलेभर में डिजिटल क्रॉप सर्वे का काम शुरू है। इस कार्य में रोजगार सेवक और पंचायत सहायक दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। इससे कार्य बाधित हो रहा है। पंचायत सहायकों ने बाकायदा इस कार्य का जोरदार विरोध भी किया था। चार सितंबर को डीएम मधुसूदन हुल्गी को बताया गया कि सरसवां ब्लॉक के रोजगार सेवक डिजिटल क्रॉप सर्वे का काम ही नहीं कर रहे हैं। न ही ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।...