संभल, दिसम्बर 19 -- मनरेगा की स्थिति सुधारने के लिए डीसी मनरेगा एवं जिला विकास अधिकारी राम आशीष की अध्यक्षता में गुरुवार को ब्लॉक मुख्यालय पर रोजगार सेवक और तकनीकी सहायकों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में मनरेगा से जुड़े सात प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई और कार्य में ढिलाई बरतने वाले रोजगार सेवकों के खिलाफ नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए। बैठक में बताया गया कि ब्लॉक की 72 ग्राम पंचायतों में से अधिकांश ग्राम पंचायतों में 2017 से अब तक कई कार्य अधूरे पड़े हैं। इसके समाधान के लिए प्रत्येक रोजगार सेवक को अपने क्षेत्र की लिस्ट तैयार कर कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए गए। डीसी ने कहा कि श्रमिकों की उपस्थिति 80 से 99 प्रतिशत तक पूरी करने के लिए ऐसे श्रमिकों को चिन्हित किया जाए और उन्हें दस-दस दिन का कार्य देकर 100 दिन पूरा कराया जाए, ताकि वे सर...