सिमडेगा, जुलाई 19 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। प्रखंड में कार्यरत ग्राम रोजगार सेवकों एवं मनरेगा के अधिन कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों को पिछले छह माह से मानदेय नहीं मिला है। मानदेय नहीं मिलने से उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही परिवार चलाना भी काफी मुश्किल हो गया है। रोजगार सेवकों ने बताया कि जनवरी माह से मानदेय नहीं मिला है। प्रखंड में कुल आठ रोजगार सेवक कार्यरत हैं। रोजगार सेवक अल्प मानदेय पर कार्य करते हैं। इसके बाद भी सरकार द्वारा समय पर मानदेय नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने जल्द मानदेय भुगतान की मांग की है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...