पटना, जुलाई 15 -- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद द्वारा लिये महत्वपूर्ण निर्णयों का स्वागत किया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि ये फैसले प्रदेश सरकार की दूरदर्शिता और जनोन्मुखी नीतियों का स्पष्ट परिणाम हैं। रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए एनडीए सरकार ने आगामी पांच वर्षों में एक करोड़ नई नौकरी देने और रोजगार सृजन का लक्ष्य निर्धारित किया है। डॉ. जायसवाल ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि सरकार के उक्त फैसले एक तरफ युवाओं को आत्मनिर्भर बनाएंगे, दूसरी तरफ बिहार की आर्थिक प्रगति को नई दिशा भी देंगे। युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण से जोड़ने के लिए 112 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की स्थापना और विस्तार को भी स्वीकृति मिली है। उन्होंने कहा कि सरकार ने ऊर्जा क्षेत्र में मजबूती ...