रामपुर, दिसम्बर 5 -- जनपद में रोजगार सृजन और आजीविका संवर्धन को नई दिशा देने के उद्देश्य से डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने एक अनूठी और दूरदर्शी पहल की है। इस पहल के अंतर्गत जनपद में निष्प्रयोज्य पड़े शासकीय वाहनों को पुनः उपयोगी बनाकर रेहड़ी-पटरी व्यापार हेतु मोबाइल यूनिट के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे रेहड़ी-पटरी से जुड़े पात्र व्यक्तियों को संगठित, सुरक्षित और सम्मानजनक आजीविका उपलब्ध हो सके। इस प्रयास की शुरुआत जिला अस्पताल में वर्षों से खड़ी एक निष्प्रयोज्य एंबुलेंस से की गई है। जिसे ऐसे स्वरूप में रूपांतरित किया जा रहा है कि लाभार्थियों को अपनी आजीविका के लिए एक सुरक्षित और व्यवस्थित कार्यस्थल प्राप्त हो सके। रूपांतरित मोबाइल यूनिट को ऐसे स्थानों पर लगाने की व्यवस्था की जाएगी, जहां यातायात बाधित न हो तथा स्वाभाविक रूप से व्यापार के अ...