हरिद्वार, नवम्बर 4 -- रजत जयंती सप्ताह के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर शिवालिक नगर फेस-1 के सामुदायिक केंद्र में बुधवार को स्वरोजगार ऋण मेला और बुनकर सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही पात्र लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र और प्रोत्साहन सामग्री बांटी गई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 10 लाभार्थियों को 10-10 लाख रुपये के कुल 12 चेक यानी एक करोड़ बीस लाख रुपये की राशि प्रदान की गई। साथ ही 50 से अधिक नए आवेदकों का मौके पर पंजीकरण किया गया। बुनकर और माटीकला से जुड़े कारीगरों को भी सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले कारीगरों को स्मृति चिन्ह और शॉल भेंटकर प्रोत्साहित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...