बेगुसराय, अगस्त 5 -- गढ़हरा(बरौनी)। जिला उद्योग विभाग के अधिकारी से मंगलवार को मिलकर जदयू श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष लाल बहादुर महतो ने स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार सृजन का अनुरोध किया। उन्होंने स्वरोजगार के लिए भी आम लोगों में जागरूकता फैलाने का आग्रह किया। श्री महतो ने कहा कि विभिन्न जगहों पर कैम्प के माध्यम से रोजगार सृजन के लिए जानकारी दी जाए। इससे जिले के लोगों को लाभ मिलेगा। रोजगार सृजन को लेकर उद्योग विभाग को सशक्त होना चाहिए। अधिकारी ने जनहित में शिविर के माध्यम से लोगों को जागरुक बनाने के लिए अभियान चलाने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...