गुमला, जुलाई 1 -- गुमला, संवाददाता । झारखंड में बैंकों में जमा आम जनता की पूंजी का बड़ा हिस्सा अन्य राज्यों में निवेश हो रहा है। जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था और युवाओं के रोजगार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इस पूंजी के पलायन को रोकते हुए राज्य सरकार को चाहिए कि वह स्थानीय युवाओं और महिला स्वयं सहायता समूहों को न्यूनतम ब्याज दर पर पूंजी उपलब्ध कराए ,ताकि राज्य में नए उद्योग लग सकें और रोजगार सृजन हो सके। यह बातें ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (एआईपीएफ) के संस्थापक सदस्य अखिलेन्द्र प्रताप सिंह ने गुमला परिसदन में हूल दिवस के अवसर पर आयोजित एआईपीएफ और झारखंड नवनिर्माण दल की संयुक्त बैठक में कही। बैठक की शुरुआत हूल आंदोलन के नायकों सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो को श्रद्धांजलि देकर की गई। अखिलेन्द्र प्रताप ने नॉन बैंकिंग कंपनियों द्वारा जनता की...