रांची, जून 25 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के ईंटाचिल्द्री गांव स्थित मनरेगा पार्क में बुधवार को बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम महोत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन रांची के डीडीसी सौरभ कुमार भुमानिया ने दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि आम बागवानी ग्रामीणों के लिए रोजगार का सशक्त माध्यम बनता जा रहा है। इसके लिए प्रखंड स्तर पर लाभुकों को प्रशिक्षण देकर इसे और प्रभावी बनाया जा सकता है। बीडीओ राहुल उरांव ने इसे रोजगार के क्षेत्र में मील का पत्थर बताया, वहीं सीओ प्रताप मिंज ने इसे ग्रामीणों के लिए वरदान कहा। पूर्व मुखिया बुधराम बाड़ा ने बताया कि पार्क में लगभग 200 एकड़ में आम की बागवानी की गई है, जहां प्रति एकड़ 112 आम के पौधे लगाए जाते हैं। मौके पर मनरेगा में उत्कृष्ट काम करनेवाले ग्रामीणों अफ्साना परवीन, दिलीप भगत...