छपरा, अक्टूबर 24 -- बिहार की प्रति व्यक्ति आय अब भी राष्ट्रीय औसत से काफी पीछे छपरा, एक संवाददाता। बिहार में विकास की रफ्तार के बावजूद प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत की तुलना में अब भी काफी कम है। हाल के आंकड़ों के अनुसार बिहार की प्रति व्यक्ति आय करीब 60 हजार रुपये वार्षिक है, जबकि राष्ट्रीय औसत इससे तीन गुना अधिक है। पंजाब, हरियाणा, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में यह आंकड़ा दो लाख रुपये से अधिक है। विशेषज्ञों का कहना है कि कृषि आधारित अर्थव्यवस्था, सीमित औद्योगिक निवेश और पलायन जैसी समस्याएं इसके प्रमुख कारण हैं। सरकार ने औद्योगिक नीति, स्टार्टअप और कौशल विकास के माध्यम से सुधार की कोशिशें शुरू की हैं, पर इसका असर जमीनी स्तर पर सीमित दिख रहा है। लोगों की उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में बिहार अपनी आर्थिक स्थिति को सशक्त बना सकेगा।...