औरंगाबाद, नवम्बर 28 -- नवीनगर नगर पंचायत के बसन बिगहा मोड़ पर शुक्रवार को जीविका द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत रोजगार सह मार्गदर्शन मेला आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ अरुण कुमार सिंह, रोजगार प्रबंधक दिलीप कुमार गुप्ता, बीपीएम नवअर्चन गहरवाल और अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया। अतिथियों को अंगवस्त्र और पौधा देकर सम्मानित किया गया। बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि जीविका संगठन से जुड़कर महिलाएं सशक्त हुई हैं और अपना रोजगार स्वयं संचालित कर रही हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा आज भी सदस्य महिलाओं के खातों में रोजगार सहायता के लिए 10-10 हजार रुपये भेजे गए हैं। मेले में टाटा मोटर्स, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, एलआईसी, सिंधुजा माइक्रो क्रेडिट, नवभारत फर्टिलाइजर्स, फ्लिपकार्ट, महावीर कंस्ट...