भागलपुर, दिसम्बर 21 -- बिहपुर, संवाद सूत्र। प्रखंड अंतर्गत ब्लॉक मैदान में शनिवार को जीविका के तत्वावधान में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। मेले का विधिवत उद्घाटन जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक सुनिर्मल गरेन, बिहपुर की प्रखंड प्रमुख रीमा देवी, पंचायती राज पदाधिकारी काजल कुमारी, जीविका के सामाजिक विकास प्रबंधक अभिषेक कुमार,स्वास्थ्य एवं पोषण प्रबंधक मुकेश कुमार तथा उमंग जीविका संकुल संघ की कोषाध्यक्ष रंजना देवी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिला परियोजना प्रबंधक सुनिर्मल गरेन ने कहा कि जीविका महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक सशक्तीकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसके साथ ही समूह से जुड़े गरीब परिवारों के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भी कई योजनाओं के माध्यम से प्रयास किए जा रहे ह...