औरंगाबाद, सितम्बर 15 -- दाउदनगर प्रखंड परिसर में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन जीविका, दाउदनगर के द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत किया गया। मुख्य अतथि कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष दीपक पटेल, परियोजना प्रबंधक संसाधन एंथोनी राज, बीडीओ जफर इमाम, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक राज कुमार, रोजगार प्रबंधक दिलीप कुमार गुप्ता, प्रखंड परियोजना प्रबंधक अरुण कुमार तथा नारी शक्ति, विशाल संकुल स्तरीय संघ की अध्यक्ष रीता देवी एवं रूबी देवी द्वारा संयुक्त रूप से दीप जला कर किया गया। जीविका दीदियों ने अतिथियों का पारंपरिक तिलक, स्मृति चिन्ह एवं पौधा भेंट कर स्वागत किया। स्वागत गान प्रस्तुत कर माहौल को आत्मीय बना दिया। मंच संचालन क्षेत्रीय समन्वयक मुकेश कुमार ने किया। पटेल ने कहा कि मेले का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं...