धनबाद, अगस्त 11 -- चासनाला, प्रतिनिधि। विस्थापित ग्रामीण संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सोमवार को झारखंड सरकार के नियमानुसार 75 प्रतिशत रोजगार देने, कांड्रा चासनाला में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने, मेडिकल सुविधा देने सहित 5 सूत्री मांगों को लेकर सेल चासनाला कोलियरी का ट्रांसपोटिंग ठप कर एक दिवसीय बंदी कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन किया। वही मोर्चा के नेतृत्व कर रहे अजित महतो, संजू महतो व कुमार महतो ने कहा कि पूर्व में मोर्चा ने प्रबंधन को 5 सूत्री मांग पत्र सौपा था। जिसमे स्थानीय को रोजगार देने, बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने, मेडिकल कैम्प लगाने, सीएसआर के तहत गांव का विकास करने, श्मशान घाट का सौंदर्यीकरण करने की मांग की थी। जिसपर प्रबंधन टालमटोल की नीति अपनाए हुए है। कहा कि चासनाला व टासरा प्रोजेक्ट में बाहर...