धनबाद, अप्रैल 19 -- धनबाद रोजी रोटी रोजगार समिति की बैठक शुक्रवार को पुराना बाजार डीएवी स्कूल के पास हुई। अध्यक्षता रोजगार समिति के अध्यक्ष रामनाथ सिंह ने की। बैठक में पिछले दिनों कांग्रेसियों में आपस में हुई मारपीट का कवरेज कर रहे पत्रकारों पर हमले की निंदा की गई। वक्ताओं ने इसका विरोध किया। रामनाथ सिंह ने कहा कि फोटो खींचना उनका काम, काम करने से रोकना और मारपीट करना चौथे स्तंभ पर हमला है। उन्होंने पत्रकारों का सुरक्षा कानून लाने की बात कही। कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो अनशन पर बैठेंगे। बैठक में ग्यास अंसारी, अनवर साहब, मो. इमाम, आशीष कुमार, रमेश, बबलू, रामदास, उमेश आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...