हाजीपुर, अक्टूबर 5 -- हाजीपुर। निज संवाददाता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि रोजगार सबके द्वार उपलब्ध हो यही विकसित बिहार की नींव है। पीएम विश्व कर्मा योजना के तहत प्रशिक्षण पाकर युवा रोजगार पा रहे हैं। वे शनिवार को स्थानीय चपूता गांव स्थित विजन इंडिया के सभागार में प्रशिक्षण पाने वाले पीएम विश्वकर्मा के लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण एवं अभिभावक संवाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। मंत्री ने कहा पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत ट्रेनिंग पाकर यहां के युवा और बेटियां रोजगार पा रही हैं। गांव और घरों में खुशहाली आ रही है। हमारी बेटियां और युवा अपने गांव-घर में रहकर कौशल हासिल करते हैं और रोज़गार से जुड़ते हैं, तो परिवार, समाज और राज्य सब मज़बूत हो रहा है। नरेंद्र मोदी के विकसित बिहार, विकसित भारत 2047 के विज़न को साझा किया। उ...