बलरामपुर, अक्टूबर 31 -- तुलसीपुर, संवाददाता। जिले में लगने वाली पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के कोयलाबास बॉर्डर के रास्ते व्यापार सरल किए जाने को लेकर देउखुरी उद्योग वाणिज्य संघ लमही की ओर से व्यापारिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल रहे। लमही के अध्यक्ष कमल सिंह ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। नेपाली लोक कलाकारों ने नृत्य व संगीत का मनमोहक प्रस्तुति की। बनवारी लाल कंछल ने कहा कि व्यापारी लोगों को रोजगार देने के साथ सरकार का खजाना भी बढ़ाता है। कोयलाबास बॉर्डर से जो भी समस्या आ रही है उसका समाधान किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही प्रदेश सरकार से मिलकर अवगत कराया जाएगा। नगर महामन्त्री रूप चन्द्र गुप्ता ने बताया कि लमही अध्यक्ष कमल सिंह ने कहा कि पूरी तरह से मृत हो ...