बुलंदशहर, जुलाई 21 -- बुलंदशहर। जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए यह अच्छी खबर है। अब उनको नौकरी पाने के लिए बड़े शहरों या एजेंसियों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। सेवायोजन विभाग की ओर से शुरू किए गए रोजगार संगम पोर्टल के जरिये ही उन्हें रोजगार से जुड़ी जानकारी मिल सकेगी। यहां पर कंपनियां युवाओं से सीधे रूबरू हो सकेंगी। विभाग के अनुसार पोर्टल खासतौर पर स्नातक और आईटीआई कर रहे प्रशिक्षुओं के लिए उपयोगी साबित होगा। ऐसे युवा जो अपने कोर्स के अंतिम सत्र में हैं वह इस पोर्टल पर पंजीकरण कर निजी व सरकारी क्षेत्र में उपलब्ध नौकरियों के लिए आवेदन कर सकेंगे। पोर्टल पर समय-समय पर रोजगार मेलों, भर्तियों व नई रिक्तियों की जानकारी अपडेट की जाती रहेगी। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस पोर्टल का उद्देश्य युवाओं को जिले में ही बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध करा...