पीलीभीत, अगस्त 25 -- पीलीभीत। जिला रोजगार सहायता अधिकारी विवेक कुमार शुक्ल ने बताया कि लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 26 से 28 अगस्त तक सेवायोजन विभाग रोजगार महाकुंभ आयोजित करने जा रहा है। रोजगार महाकुंभ के माध्यम से सरकार 50 हजार युवाओं को उनकी योग्यता के अनुरूप नौकरी उपलब्ध कराएंगी। सेवायोजन विभाग ने रोजगार संगम पोर्टल विकसित किया है, जिसमें नियोजकों एवं नौकरी के लिए प्रयासरत युवाओं के लिए पंजीकरण सुविधा उपलब्ध है। सेवायोजन विभाग की ओर से जापान, जर्मनी एवं इजराइल देशों में हेल्थ, होम केयर गिवर के प्लेसमेंट की रिक्तियां दी जा रही हैं। दो दिन के रोजगार महाकुंभ के विनिर्माण, सेवाक्षेत्र में उभरते उद्योगों को प्रशिक्षित युवा उपलब्ध होंगे। रोजगार महाकुंभ में शामिल होने के लिए रोजगार संगम पोर्टल पर अभ्यर्थी अपना पंजीकरण करते हुए प्रतिभाग...