फरीदाबाद, अक्टूबर 3 -- फरीदाबाद। फरीदाबाद जिला कारागार में मंडल रोजगार कार्यालय ने रोजगार सहायता शिविर लगाया। इस दौरान पूर्व कैदियों का पंजीकरण कराकर उन्हें व्यावसायिक मार्गदर्शन दिया गया। दो कैदियों को निजी कंपनियों ने शॉर्टलिस्ट भी किया। रोजगार शिविर में पांच पूर्व कैदियों का रोजगार पोर्टल पर पंजीकरण किया गया और उन्हें नई शुरुआत के लिए आवश्यक जानकारी दी गई। मंडल रोजगार अधिकारी योगेश कुमार ने कहा कि ऐसे प्रयास समाज में बदलाव लाने में मददगार साबित होंगे। शिविर के दौरान रोजगार कार्यालय की टीम ने कैदियों को नौकरी के अवसरों और कौशल विकास की दिशा में जानकारी दी। जेल अधीक्षक हरेंद्र मलिक ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि रोजगार से जुड़कर वे सम्मानजनक जीवन जी सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...