मुंगेर, अगस्त 20 -- मुंगेर , एक संवाददाता। श्रम संसाधन विभाग, बिहार अंतर्गत जिला नियोजनालय, मुंगेर द्वारा मंगलवार को एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी उपस्थित हुए और कंपनियों के प्रतिनिधियों से रोजगार की संभावनाओं को लेकर जानकारी प्राप्त की। शिविर में निजी संस्था जी.एस.ए. फाउंडेशन के प्रतिनिधि सौरव कुमार (मानव संसाधन प्रबंधक) ने उपस्थित अभ्यर्थियों को विस्तार से रोजगार के अवसरों के बारे में बताया। उन्होंने विशेष रूप से मदरसन ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग प्रा. लि. एवं सिल्वर कंज्यूमर पम्प्स एंड मोटर्स लि. जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में उपलब्ध रिक्तियों, वेतन एवं भत्ते, कार्यस्थल, कार्य-प्रकृति तथा अन्य सुविधाओं की जानकारी दी। इस संबंध में जानकारी देते हुए युवा मार्गदर्शन उज्...