छपरा, मार्च 8 -- मढ़ौरा, एक संवाददाता। रोजगार व शिक्षा के नाम पर मतदान करने की जरूरत है। बदहाल बिहार को खुशहाल बनाएंगे और अगला छठ बिहार के लोग खुशहाल बिहार में ही मनाएंगे। यह बात शनिवार को मढ़ौरा चीनी मिल ग्राउंड में आयोजित जनसुराज की जनसभा को संबोधित करते हुए जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कही। उन्होंने कहा कि जनसुराज की सरकार बनते ही वृद्धापेंशन को 400 से बढाकर दो हजार प्रतिमाह कर दिया जाएगा और मनरेगा मजदूरों को खेती किसानी से जोड़ा जाएगा ताकि किसानों को मुफ्त में मजदूर मिलेगा और किसानो का भला हो सकेगा। उन्होंने कहा कि जनसुराज की सरकार बनने पर बेरोजगार लोगों को रोजगार के लिए 4 प्रतिशत की ब्याज दर पर लोन दिया जाएगा और 15 साल से कम उम्र के बच्चों को सरकारी स्कूल की व्यवस्था ठीक होने तक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने का सारा खर्च सरकार उठाएग...