धनबाद, जून 3 -- चासनाला, प्रतिनिधि। बीसीसीएल के पाथरडीह कोल वाशरी स्थित मिवान (मोनेट) वाशरी में स्थानीय लोगों को रोजगार देने सहित अन्य मामलों को लेकर सोमवार को एटक के बैनर तले प्रबंधन व यूनियन के बीच वार्ता हुई। जिसमें मुख्य रूप से धनबाद सांसद ढुलू महतो मौजूद रहे। वार्ता में स्थानीय लोगों को रोजगार देने का मुद्दा छाया रहा। वहीं प्रबंधन ने उच्च प्रबंधन से वार्ता कर 5 दिनों के अंदर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। वार्ता में प्रबंधन ने नियोजन को लेकर उच्च स्तरीय वार्ता कर पहल करने, पाथरडीह वाशरी अस्पताल में चिकित्सक व दवा उपलब्ध कराने, रिजेक्ट को जल्द हटाने, वाशरी के जर्जर सड़कों, नाली, बिजली को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया गया। सीएसआर के तहत आसपास के गावों में विकास कार्य किया जाएगा। संसद ढुलू महतो ने कहा कि मिवान वाशरी में भारी अनियमितत...