गया, सितम्बर 26 -- रोजगार योजना से मिले रुपये से सिंलाई का काम महिलाओं की पहली पंसद मुख्यमंत्री रोजगार योजना से मिली राशि मिलने से महिलाओं में उत्साह गया जी जिले में तीन लाख 70 हजार से अधिक महिलाओं को 10 हजार रुपये हस्तांतरित - उत्साह गया, प्रधान संवाददाता मुख्यमंत्री रोजगार योजना से मिली राशि मिलने से महिलाओं में खासा उत्साह है। गया जी में कई स्थानों पर पीएम-सीएम से संवाद कार्यक्रम को लेकर लाइव वेबकास्टिंग की गई। गया जी की महिला नूरजहां खातून से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात की। गया कलेक्ट्रेट में नूरजहां की बातों को लेकर खूब तालियां बजीं। उन्होनें पहली राशि से अपनी सिंलाई के काम को आगे बढ़ाने की बात कही। इसी प्रकार, अलग-अलग स्थानों पर राशि मिलने से उत्साहित महिलाओं की पहली पंसद सिंलाई ही है। वहीं कुछ महिलाओं ने गांव में दुकान, फल-सब...