बक्सर, सितम्बर 27 -- सिमरी। बिहार सरकार ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने व स्वरोजगार मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत दस हजार रूपए आर्थिक सहायता राशि की पहली किस्त 26 सितंबर को वितरित कर दिया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर और उन्हें रोजगार का अवसर प्रदान करना है। योजना का लाभ मिलने के बाद महिलाओं के बीच आर्थिक सुधार की उम्मीद जगी है। स्थ्ज्ञानीय किरण देवी, माया देवी, अनु देवी, पंचरत्ना देवी, सुधा देवी आदि महिलाओं ने सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ उन्हें एक नई दिशा प्रदान करेगा। साथ ही स्वरोजगार से उनके जीवन स्तर में भी सुधार होगा। कहा कि सरकार की इस योजना से महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होगी तथा जीविकोपार्जन का उन्हें अव...