पटना, नवम्बर 28 -- मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 10 लाख महिलाओं के खातों में राशि हस्तांतरित किये जाने पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने प्रसन्नता जाहिर की। कहा कि यह योजना आधी आबादी को आत्मनिर्भर, स्वावलंबी और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में मील का पत्थर है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश में यह अपनी तरह की पहली और अनूठी योजना है, जिसके तहत सरकार महिलाओं को स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रत्यक्ष आर्थिक सहयोग प्रदान कर रही है। आने वाले वर्षों में इस दूरदर्शी पहल का प्रभाव स्पष्ट रूप से धरातल पर दिखाई देगा और गरीबी उन्मूलन के क्षेत्र में यह योजना निर्णायक भूमिका निभाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...