मोतिहारी, सितम्बर 16 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान संवाददाता । मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 2.78 लाख आवेदन जीविका दीदियों ने जमा कराया है। जीविका कार्यालय को प्राप्त इन आवेदनों में 1.25 लाख फॉर्म को डीबीटी के लिए इंट्री कर दी गई है। इस सप्ताह में जीविका दीदियों के बैंक खाते में स्वरोजगार के लिए 10-10 हजार रुपए ट्रांसफर होने की संभावना है। आवेदन जमा कराने की शुरु है प्रक्रिया: जीविका ग्राम संगठनों के माध्यम से आवेदन जमा कराने की प्रक्रिया चल रही है। जिले में जीविका संगठनों से जुड़ी करीब 6 लाख महिलाएं हैं। आवेदन के साथ आधार व आधार से लिंक्ड बैंक पासबुक जमा कराया जा रहा है। फिलहाल इस योजना के लिए जीविका से जुड़ी जीविका दीदियों को प्राथमिकता दी जा रही है। इस योजना के लाभ के लिए समूह से जुड़ने वाली नई सदस्यों को सदस्यता प्राप्त करने पर आवे...