खगडि़या, सितम्बर 15 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी नगर परिषद कार्यालय में रविवार को महिला रोजगार योजना का पंजीकृत कराने के लिए सैकड़ों की संख्या में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इसके लिए कार्यालय परिसर में कई काउंटर बनाए गए थे। जहां जीविका समूह से जुड़ी दीदीयां सभी महिलाएं का फॉर्म भरकर उनके आधार कार्ड, बैंक खाता एवं फॉर्म पर हस्ताक्षर करा रही थी। नप कार्यालय के लेखपाल चंद्रशेखर उपाध्याय एवं जीविका कर्मी विवेक कुमार बिट्टू ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के रोजगार को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना का मुख्य लक्ष्य राज्य के प्रत्येक परिवार की एक महिला की अपनी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना का क्रियान्वयन ग्रामीण विकास विभाग,...