नई दिल्ली, अगस्त 18 -- - प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना का पोर्टल किया गया शुरू, नियोक्ताओं को करना होगा पंजीकरण - पहली बार नौकरी में आए कर्मचारी उमंग ऐप के माध्यम से अपना यूएएन नंबर करा सकते हैं सक्रिय नई दिल्ली। विशेष संवाददाता केंद्र सरकार ने सोमवार को प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (पीएमवीबीआरवाई) पोर्टल शुरू (लांच) किया है। इस मौके पर केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि नियोक्ता और पहली बार नौकरी में आने वाले कर्मचारी पोर्टल के जरिए पंजीकरण करा सकते हैं। योजना के लिए करीब एक लाख करोड़ रुपया का बजट आवंटित है, जिसके जरिए एक अगस्त से 31 जुलाई 2027 तक (दो वर्षों में) साढ़े तीन लाख नौकरियों के अवसर तैयार करने का लक्ष्य है। केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि योजना के तहत कर्मचारी को दिए जाने वाला 15 हजार रु...