बुलंदशहर, फरवरी 8 -- जिले में सेवायोजन विभाग द्वारा लगातार रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। शासन से मिले लक्ष्य से अधिक आयोजित मेलों से बेराजगारों युवाओं को रोजगार मिल रहा है। बीते एक साल की बात करें तो विभाग ने 2261 युवाओं को रोजगार दिया है। इसमें एक सौ 29 कंपिनयों ने प्रतिभाग किया था। रोजगार पाकर युवाओं में खुशी को माहौल है। यह हकीकत है कि तो सिर्फ बीते एक साल के आंकडों से समाने आई है। सेवायोजन विभाग बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। इसके लिए विभाग की तरफ से समय समय पर जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं। लोगों को योजना के बारे में जागरूक किया जा रहा है। शासन से मिले लक्ष्य से सापेक्ष 80 प्रतिशत फीसदी तक मेले विभाग हर साल आयोजित कराता है। इन रोजगार मेलों में स्थानीय से लेकर रास्टीय तक की कंपनिया इंटरव्यू...