अमरोहा, अगस्त 8 -- ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार से जोड़ने की कवायद में सेवायोजन विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष में रोजगार व अप्रेंटिस मेलों के जरिए लक्ष्य से तीन गुना ज्यादा तकनीकि तौर पर कुशल व अकुशल लोगों को रोजगार से जोड़ा। प्रतिष्ठित क्षेत्र की निजी कंपनियों में रोजगार मिलने के साथ ही बेरोजगारों को अपनों के बीच और समाज में नई पहचान मिली। शासन की मंशा मुताबिक सेवायोजन विभाग आईटीआई, आठवीं, दसवीं, इंटरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, डिग्री व डिप्लोमाधारी बेरोजगार लोगों को रोजगार से जोड़ने की मुहिम चला रहा है। इसके लिए बेरोजगार लोग विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण कराकर रोजगार पा सकते हैं। जिले में हर महीने एक से दो रोजगार व अप्रेंटिस मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इनमें तकनीकी तौर पर कुशल व अकुशल सभी लोगों को रोजगार दिलाना विभाग का उद्देश्य...