कौशाम्बी, जनवरी 31 -- मंझनपुर, संवाददाता कड़ा क्षेत्र के चूहापीरन गांव स्थित श्री हनुमत पाल पीजी कॉलेज में शुक्रवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें 44 बेरोजगारों का चयन कर उनको रोजगार दिया गया। रोजगार मेले का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय, आईटीआई सिराथू एवं कौशल विकास मिशन की ओर से किया गया था। इसमें कुल 125 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। 44 अभ्यर्थियों का रोजगार देने के लिए चयन किया गया। पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट ने 42 व एसआईएस सिक्योरिटी लिमिटेड ने कुल दो अभ्यर्थियों के चयन किए। इस मौके पर प्लेसमेंट प्रभारी विनय सिंह, कौशल विकास मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक शिव नरेश शुक्ला, कॅरियर काउंसलर सौरभ कुमार, जिला सेवा योजन कार्यालय से विनोद कुमार सिंह, कॉलेज प्रबंधक हनुमत पाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...