प्रयागराज, नवम्बर 17 -- उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) की ओर से ग्रामीण युवाओं को रोजगार देने के लिए शुरू किया गया गांव-गांव भर्ती अभियान अब परिणाम देने लगा है। प्रयागराज परिक्षेत्र के विभिन्न डिपो की ओर से लगाए गए रोजगार मेलों में 154 युवाओं ने आवेदन किया, जिनमें से 84 ने परीक्षा पास कर ली है। अब इनका अंतिम टेस्ट लिया जाएगा, जिसके बाद चयनित चालकों को प्रशिक्षण के लिए कानपुर भेजा जाएगा। प्रयागराज, प्रतापगढ़ और मिर्जापुर जिलों के 13 अलग-अलग केंद्रों पर 10 से 15 नवंबर तक संविदा चालक भर्ती मेला लगाया गया था। परिक्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र कुमार ने बताया कि कुल 250 संविदा चालकों की भर्ती का लक्ष्य है। इसी क्रम में आयोजित पहले चरण के मेलों में प्राप्त 154 आवेदनों में से 84 युवकों ने टेस्ट पास किया, जो अब अंतिम चयन परीक्षा के लिए पा...