मुजफ्फरपुर, अगस्त 28 -- गायघाट,एक संवाददाता। जारंग हाईस्कूल में गुरुवार को बिहार ग्रामीण आजीविका मिशन (जीविका) की ओर से रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया। इसमें 83 युवक एवं युवतियों का चयन किया गया। मेले में 16 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक निरंजन राय, प्रमुख श्रवण कुमार सिंह, बीडीओ संजय कुमार राय व बीपीएम आलोक कुमार ने संयुक्त रूप से किया। विधायक ने कहा कि इस तरह के मेले से युवाओं के लिए आगे के लिए रास्ता खुल जाता है। प्रखंड प्रमुख ने कहा कि हर समय ग्रामीणों के लिए छोटे-मोटे कैंप लगने चाहिए ताकि महीने दो महीने पर जो युवा बाहर जाकर काम करना चाहते हैं उनके लिए रोजगार उपलब्ध हो सके। बीपीएम आलोक कुमार ने बताया कि पिछले एक माह से कैंडिडेट्स का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा था साथ ही जीविका के कैडरो...