बदायूं, जून 26 -- ब्लाक सभागार में जिला सेवायोजन कार्यालय और एसआईएस कंपनी की ओर आयोजित दो दिवसीय रोजगार मेले में पहले दिन 12 युवाओं को नौकरी दी गई। जबकि रोजगार मेले में 80 युवाओं ने पंजीकरण कराया। कंपनी के भर्ती अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि उझानी ब्लाक मुख्यालय पर दो दिन मेला चलेगा। जिसमें शारीरिक दक्षता पूर्ण करने वाले बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के बाद विभिन्न कंपनियों में भेजा जाएगा। रोजगार मेले में जिला सेवायोजन कार्यालय से प्रधान लिपिक संजय कुमार भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...