छपरा, नवम्बर 29 -- परसा प्रखंड परिसर में संचालित केवाईपी सेंटर पर लगा रोजगार मेला परसा,एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर में संचालित केवाईपी सेंटर पर शनिवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में आई राजस्थान की कंपनी सनशाइन प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों ने 70 अभ्यर्थियों का चयन किया।रोजगार मेले में परसा प्रखंड के अलावा मकेर, मशरक, तरैया, अमनौर, दरियापुर सहित कई प्रखंडों से सैकड़ों युवक-युवती इस रोजगार मेले में पहुंच अपनी योग्यता से संबंधित डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन कराया। केवाईपी सेंटर कोऑर्डिनेटर मुन्ना कुमार तिवारी के नेतृत्व में शिक्षक प्रिंस कुमार सिंह,एंजल कुमारी सहित कई ने सहयोग किया। श्रम संसाधन विभाग द्वारा आयोजित इस रोजगार मेले का उद्घाटन जिला नियोजन पदाधिकारी पिंकी कुमारी व जिला स्किल मैनेजर भारत भूषण ने दीप प्रज्ज्व...