रांची, दिसम्बर 19 -- खूंटी, संवाददाता। जिला नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर, खूंटी द्वारा शुक्रवार को कचहरी मैदान में एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में जिले सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में बेरोजगार युवक-युवतियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया, उप डीडीसी आलोक कुमार, अपर समाहर्ता परमेश्वर मुंडा, जिला नियोजन पदाधिकारी आनंद कुमार और सहायक निदेशक, नेशनल करियर सर्विस ऑफ इंडिया, रांची नेशनल कैरियर सर्विस ऑफ इंडिया के योगेश पारिक द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। रोजगार मेले में 28 नियोजक कंपनियों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे, जिनका अतिथियों ने निरीक्षण किया। इस दौरान 68 योग्य अभ्यर्थियों को मौके पर ही चयन कर मंच से ही उन्हें ऑन द स्पॉट ऑफर लेटर प्रदान ...