सुल्तानपुर, सितम्बर 18 -- सुलतानपुर,संवाददाता। जिला सेवायोजन कार्यालय के मॉडल कैरियर सेंटर और राणा प्रताप पीजी कालेज के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को कॉलेज परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें नौ कंपनियों ने विभिन्न पदों के लिए 499 लोगों को नौकरी के लिए चुना है। कॉलेज के प्लेसमेंट सेल प्रभारी सुनील त्रिपाठी ने बताया कि इस मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों ने साक्षात्कार के माध्यम से युवक युवतियों का अनंतिम चयन किया है। इन शार्ट लिस्ट लोगों में से कुछ दिनों में अंतिम चयन पूरा कर लिया जाएगा। रोजगार मेंले में नौकरी के लिए 1250 विद्यार्थियों ने कराया रजिस्ट्रेशन: जिला सेवायोजन अधिकारी डॉ. दिनकर कुमार ने बताया कि मेले में 1250 अभ्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसमें से 499 का चयन किया गया। पंजीकरण व साक्षात्कार के बाद...