एटा, दिसम्बर 23 -- एलएमएस कॉलेज सकीट में मंगलवार को रोजगार मेला एवं कॅरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। रोजगार मेले में कुल 646 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से विभिन्न 13 प्रतिष्ठित कंपनियों ने 412 युवा अभ्यर्थियों का रोजगार के लिए चयन किया। जिला सेवायोजन अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि होली हब्स कंपनी में 76 अभ्यर्थियों में से 41 का, द्वारिकापति कंपनी में 49 में से 38 का, जी4एस कंपनी में 53 में से 42 का, ग्रोफास्ट फर्टिलाइजर कंपनी में 56 में से 46 का चयन किया गया है। लेगप्रो सोल्यूशन (सीएनएच इंड. (30) प्राइवेट लिमिटेड, आईटीसी लिमिटेड, उफलेक्स इंटरनेशनल, थोवेको कंपनी, जूपिटर लेमीनेटर्स प्राइवेट लिमिटेड) में 127 अभ्यर्थियों में से 81, श्रीराम पिस्टन एंड रिंग लिमिटेड में 44 में से 29, प्लाइजेक लॉजिस्टिक्स में 89 में से 41, एलआ...